ll मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ll
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में रविवार को हुई बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कराकर सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद देने को भी कहा है।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को बारिश हुई है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि विभाग के साथ मिलकर फसलों के नुकसान का आकलन कराएं और किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं।
बिजली गिरने के कारण जनहानि की घटनाओं के बारे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कार्यवाही तत्काल की जाए।
संपादक: आदर्श तिवारी