ई-पास हेतु 2549 आवेदन प्राप्त हुए

लॉकडाउन अवधि के दौरान मेडीकल ग्रांट और गमीं में शामिल होने हेतु तथा अतिआवश्यक सेवाएं जैसे मेडीकल दवाईयां लाने के प्रकरणों में एक जिले से दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्य में आने-जाने हेतु आवेदकों को अनुमति ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा करने पर ई-पास जारी किए जा रहे है।
    डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2549 आवेदन ऑन लाइन ई-पास हेतु प्राप्त हुए है जिसमें से 1552 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष 997 आवेदन लंबित है।  
    नोडल अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि प्रदेश के तीन जिले क्रमशः भोपाल, इन्दौर और उज्जैन के लिए ई-पास की अनुमति राज्य स्तर से प्रदाय की जा रही है। वेबसाइट mapit.gov.in/covid19 पर घर बैठे ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।


संपादक: आदर्श तिवारी