ई-पास हेतु 872 आवेदन प्राप्त हुए

 लॉकडाउन अवधि के दौरान मेडीकल ग्रांट और गमीं में शामिल होने तथा अतिआवश्यक सेवाएं जैसे मेडीकल दवाईयां लाने के प्रकरणों में एक जिले से दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्य में आने-जाने हेतु आवेदकों को अनुमति ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा करने पर ई-पास जारी किए जा रहे है।


       डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि जिले में अब तक कुल 872 आवेदन ऑन लाइन ई-पास हेतु प्राप्त हुए है जिसमें से 650 आवेदनों को निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप नही पाए जाने पर निरस्त (रिजेक्ट) हुए है। जबकि 141 आवेदकों को ई-पास जारी हुए है।


       नोडल अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि प्रदेश के तीन जिले क्रमशः भोपाल, इन्दौर और उज्जैन के लिए ई-पास की अनुमति राज्य स्तर से प्रदाय की जा रही है। बेवसाइट mapit.gov.in_covid19 पर घर बैठे ऑन लाइन आवेदन कर सकते है। ई-पास हेतु प्राप्त कुल 872 आवेदनों में से 791 आवदनों का निराकरण किया गया है। जबकि 81 आवेदन लंबित है कुल आवेदनों में से 650 आवेदन मापदण्डो के अनुरूप सही नही पाए जाने के फलस्वरूप निरस्त किए गए है जबकि 141 आवेदको को ऑन लाइन ई-पास जारी किए गए है।


संपादक: आदर्श तिवारी