होम क्यूरेन्टाइन में अधिकारी

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने रविवार को भोपाल से अपडाउन करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। भोपाल से अपडाउन करने के कारण आपात स्थिति में उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नही किया जा रहा है साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस के पाजिटिव प्रकरण दर्ज होने की स्थिति में रोजाना अपडाउन करने के कारण विदिशा जिले में भी खतरा पैदा हो सकता है।
    कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि कई अधिकारी बिना अनुमति के भोपाल चले जाया करते है ऐसे सभी अधिकारियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
    कलेक्टर डॉ पंकज ने रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे बिना सूचना के भोपाल में पाए जाने के कारण उन्हें होम क्यूरेन्टाइन में रखने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार को ततसंबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि अब यदि कोई भी अधिकारी भोपाल से अपडाउन करता पाया गया तो उन्हें इन्स्टीट्यूशनल क्यूरेन्टाइन किया जाएगा।


वाट्स-एप ग्रुप

    कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिलाधिकारियों की अपडेट लोकेशन की उपस्थिति से अवगत होने हेतु टीम विदिशा अटेन्डेन्स वाट्स-एप ग्रुप इजाद कराया है उक्त ग्रुप में सभी अधिकारियों को ज्वाइन करने तथा अपनी अपनी लोकेशन अंकित करने के निर्देश दिए गए है।


संपादक आदर्श तिवारी