जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता से शुरू करें

ग्रामीण क्षेत्रो में क्रियान्वित योजनाओं के तहत जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जनपदों के सीईओ को दिए है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल के द्वारा गुरूवार को की गई समीक्षा बैठक में उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के कार्यो की भी अद्यतन जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल को देखते हुए जल संरक्षण के कार्यो को सर्वाच्च प्राथमिकता से पूरा कराएं।
    जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरमूलक कार्यो में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने मनरेगा के तहत जल संरक्षण के लिए एक-एक क्लस्टर व एक नवीन तालाब के कार्य प्रत्येक पंचायत में अतिशीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए है।
    एनआईसी के व्हीसी कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में सभी जनपदो के सीईओ के अलावा समस्त परियोजना अधिकारी मौजूद थे।


संपादक: आदर्श तिवारी