जीवन शक्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

मध्यप्रदेश शासन की औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा प्रदेश में प्रारंभ की गई जीवन शक्ति योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।


कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जीवन शक्ति योजना के लिए शहरी क्षेत्र में क्रियान्वयन हेतु जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना (डूडा) के परियोजना अधिकारी श्री केडी पांडे 9406550252 को नोडल अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, 9098827531 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने संबंधित जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को जीवन शक्ति योजना के व्यापक प्रचार प्रसार तथा क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने जिले के समस्त नगरीय निकायों में पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा निर्मित मास्क की प्राप्ति एवं संधारण तथा विक्रय हेतु मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के द्वारा जारी आदेश, निर्देशो का पालन कराया जाना सुनिश्चित करे।


संपादक: आदर्श तिवारी