ग्राम कथरी को कंटेनमेंट जोन घोषित होने के उपरांत इस ग्राम के नाथन सिंह मीना पिता श्री रामप्रसाद मीना कल शाम से विदिशा तहसील की ग्राम भाटनी में रूके हुए है कि सूचनाएं जैसे ही जिला प्रशासन के संज्ञान में आई तत्काल नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके को समुचित कार्यवाही करने हेतु भेजा गया था।
नायब तहसीलदार श्री उइके ने बताया कि ग्राम भाटनी पीपलखेडा में कंटेनमेंट एरिया कथरी बासौदा से आए व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करके सेम्पलिंग एवं क्यूरेन्टाइन करने हेतु एम्बुलेंस से श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय भेजा गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ विकास सिंह, फार्मेसिस्ट विद्यासागर गौतम, सीएचओ भावना और जानकी के अलावा राजस्व टीम की उपस्थिति में समुचित कार्यवाही की गई है।
संपादक: आदर्श तिवारी