कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में किए गए प्रबंधो की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार तीन अप्रैल तक जिले में 17568 को होम क्यूरेन्टाइन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पन्न हुई उक्त कार्य के अंतर्गत 1175 ग्रामो में सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। घर जाकर सम्पर्क किए गए मरीजों की कुल संख्या 20911 है। कुल मरीजो में विदेशो से लौटने वालो की संख्या 57 है। अन्य प्रदेशों से 2611 तथा अन्य जिलो से 14900 लौटकर विदिशा आएं है। इस प्रकार कुल 17568 मरीजो को होम क्यूरेन्टाइन के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने बताया कि कुल होम क्यूरेन्टाइन में बुखार से पीड़ित 84, सर्दी, खांसी एवं बुखार से ग्रस्त 201 तथा सांस लेने में तकलीफ के तीन मरीज और सामान्य मरीजो की कुल संख्या 17280 है।
संपादक: आदर्श तिवारी