विदिशा : कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले में पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित 13 व्यक्तियों का इलाज भोपाल की चिरायु अस्पताल में हो रहा था जिसमें से एक व्यक्ति इमरान हुसैन की विगत दिनों पूर्ण स्वस्थ होने एवं सेम्पलिंग रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि शेष 12 व्यक्तियों की भी सेम्पलिंग रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन सभी को आज शुक्रवार 24 अपै्रल को भोपाल की चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार विदिशा जिले में संक्रमित सभी 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्ण स्वस्थ हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि सभी 12 व्यक्तियों को भोपाल की चिरायु अस्पताल से लाने हेतु जिले की विशेष टीम व वाहन रवाना किए गए है।
संपादक: आदर्श तिवारी