विदिशा जिले के समस्त दवा बिक्रेता बिना चिकित्सक के पर्चे के सर्दी , बुखार , खांसी की दवा का बिक्रय नहीं करेंगे
विदिशा : जिले के समस्त दवा दुकान बिक्रेता प्रतिदिन सर्दी , बुखार , खांसी से पीड़ित /मरीज जो उनके दवा दुकान पर दवा क्रय करने हेतु आते है उनका विवरण यथा नाम पिता का नाम , पता तथा सर्दी , बुखार , खांसी से प्रभावित व्यक्तियो की सूचि प्रतिदिन संबंधित छेत्र के अनुविभागीय अधिकारी , कार्यालय में जमा करेंगे l
संपादक: आदर्श तिवारी