लघु वनोपज की संग्रहण-क्रय दरे जारी

 महुआफूल 35 रूपए प्रतिकिलो ग्राम


राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर लघुवनोपज की संग्रहण क्रय हेतु दरे निर्धारित की गई है कि जानकारी देते हुए वन मण्डल अधिकारी एवं जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित विदिशा के प्रबंध संचालक ने बताया कि शासन द्वारा दरे निर्धारित की गई है जिसके अनुसार महुआ फूल एवं बीज के साथ-साथ नीम, साज, हर्रा, बहेडा, अचार चिरोजी के लिए भी क्रय मूल्य दरे निर्धारित की गई है।


न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूखा महुआफूल का संग्रहण खरीदी कार्य एक मई 2020 से जिले के 25 संग्रहण खरीदी केन्द्रों पर पांच प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियो के माध्यम से किया जाएगा। महुआ फूल क्रय दर 35 रूपए प्रतिकिलो ग्राम शासन द्वारा निर्धारित की गई है।


विभाग के माध्यम से ग्रामीणो से आग्रह किया गया है कि वे संग्रहण खरीदी केन्द्रों की प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में ही महुआफूल का विक्रय कर बिचौलियों के चुंगलों से बचें। सभी संग्राहको को संग्रहण केन्द्रो पर जिला यूनियन विदिशा द्वारा नगद भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।


संपादक: आदर्श तिवारी