मस्जिदो में केवल इमाम नमाज अदा करेंगे

 विदिशा जिले में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव तथा उपचार हेतु जारी लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के परिपेक्ष्य में विदिशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में सभी प्रकार के धार्मिक स्थल जनमानस के लिए बंद रखे जाएंगे।


                एसडीएम के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि सभी मंदिरो में पुजारी, इमाम, गुरूद्वारे में ज्ञानी एवं चर्च में पादरी द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। चूंकि 24 अपै्रल से रमजान का पाक महीना प्रारंभ हो गया है अतः विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी मस्जिदों में केवल इमामो द्वारा ही नमाज अदा की जाएगी तथा शेष मुस्लिम समुदाय अपने घरों में रहकर नमाज अदा करेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी