मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से लौटे मजदूरो से आज रविवार को एनआईसी के वीडियो डेस्कटॉप साफ्टवेयर के माध्यम से सीधी चर्चा कर उनका हाल जाना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में राजस्थान के सवाईमाधौपुर से लौटे मजदूरो में से भगवन्तपुर के दो युवा मजदूरो से संवाद स्थापित किया और वहां क्या कार्य करते थे और कैसे अपने घर तक सुरक्षित पहुंचे इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की है। भगवन्तपुर के हाई स्कूल में मौजूद सागीर और फैजान ने अपने स्मरणों को मुख्यमंत्री जी से सांझा किया और सुरक्षित घर तक पहुंचने में राज्य सरकार के द्वारा की गई पहल और मदद के प्रति मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद अभिव्यक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ‘‘मामा हूूं काहे का धन्यवाद’’। ज्ञातव्य हो कि सिरोंज तहसील के 28 मजदूर जो राजस्थान के सवाईमाधौपुर में सब्जी बेचकर जीवननिर्वाह कर रहे थे लॉकडाउन के दौरान धंधा बंद होने से आर्थिक स्थिति में गिरावट आई और घर आने की चिन्ता सताने लगी। जिसे राज्य सरकार ने पूरा किया है। कुल 28 लोगो में से 22 लोग ग्राम भगवन्तपुर के तथा एक सिरोंज का तथा पांच ग्राम पठेरा के रहने वाले है।
संपादक: आदर्श तिवारी