पैरालीगल वालिन्टियर्स स्वेच्छा से सेवाएं देने पर सहमत

जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय व सहयोग हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा में कार्यरत वालिन्टियर्सो की सूची कलेक्टर को उपलब्ध कराई है। ये सभी पैरालीगल वालिन्टियर्स स्वेच्छा से समाज सेवा का कार्य करने के इच्छुक है।
    जिला न्यायाधीश के द्वारा आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत गरीबों, जरूरतमंद लोगो एवं असंगठित व्यक्तियों की सहायता के संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर के पत्र का हवाला देते हुए स्वेच्छा से कार्य करने वाले 35 पैरालीगल वालिन्टियर्स की सूची कलेक्टर को प्रेषित करते हुए उन्हें पहचान पत्र, बेच जारी करने का कष्ट करें ताकि वे अपने कर्तव्यों का सुविधापूर्वक पालन कर सकें। जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय के द्वारा सभी 35 पैरालीगल वालिन्टियर्स के नाम, वर्तमान पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर की सूची प्रेषित की है।


संपादक: आदर्श तिवारी