नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन ने आज विवेकानंद चौराहे पर राजस्थान के सवाईमाधौपुर को रवाना होने वाले मजदूरों से चर्चा की। उनके द्वारा प्रत्येक मजदूरो को मास्क, सेनेटाइजर के अलावा भोजन प्रसादि उपलब्ध कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि विदिषा जिले में मानोरा मंदिर के निर्माण कार्यो में संलग्न राजस्थान के मजदूरो द्वारा वापिस अपने गांव जाने की इच्छाएं जाहिर करने के उपरांत लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन जिला प्रषासन के द्वारा वाहनों के प्रबंध सुनिष्चित किए गए थे उक्त वाहनो में बैठने के पूर्व आज ईदगाह चौराहे पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन ने मजदूरो से संवाद स्थापित किया और उन्हें सकुषल घर तक पहुंचने की शुभकामनाएं व्यक्त की है। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन के द्वारा मजदूरो को ले जाने वाले अनुबंधित बस का पूर्ण सेनेटाइजर कराया गया और वाहन चालको को निर्देष दिए कि रास्ते में कही भी किसी प्रकार की तकलीफ हो तो सीधे मुझे सूचित करें। ज्ञातव्य हो कि विदिषा जिले में राजस्थान से आए नौ श्रमिक मजदूरो के द्वारा मानोरा मंदिर के निर्माण कार्यो को सम्पादित किया जा रहा था। टीम के लीडर श्री हरिदास ने बताया कि सभी सदस्यों के द्वारा वापिस जाने की इच्छा जाहिर करने पर उनकी मंषा के अनुरूप मैने मध्यप्रदेष शासन को अवगत कराया। हम सब मध्यप्रदेष शासन के अति आभारी है जिन्होने हमें घर तक पहुंचाने हेतु वाहन उपलब्ध कराया है। ज्ञातव्य हो कि विदिषा जिले में कार्यरत श्रमिकों को ले जाने वाले वाहन से वापसी में ऐसे श्रमिक जो विदिषा के राजस्थान राज्य की सीमा में कार्यरत है उन सभी को लेकर उक्त वाहन वापिस आएंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी