शासकीय स्‍कूलों में चल रही ऑन लाइन पढाई

  कोरोना वायरस कोविड-19 और उससे होने वाले रोग से बचाव के कारण लाकडाउन लगा दिया गया।इस कारण नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ नहीं किया जा सका। शासन द्वारा आनलाइन छात्रों की पढाई कराने के निर्देशों के पालन में जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा मैं भी 300 प्राथमिक शालाओं तथा 122 माध्यमिक शालाओं के लगभग 21962 छात्र/ छात्राओं है। जिनको स्कूल नहीं खुलने से छात्र / छात्राओं को आॅनलाइन पढाने हेतु DigiLEP ग्रुप प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र में 8 - 8 कक्षावार ग्रुप बनाये गये है जिन छात्रों के पास रेडियो है उनके पालकों को अवगत कराया गया है कि 11 बजे से 12 बजे तक रेडियो प्रसारण होता है। जिसे आप अपने बच्चों को अवश्य सुनावाये।जिन छात्रों के पास की पेड मोबाइल है उनसे फोन पर बात करते है एवं छात्रों को पढने के बारे में बोलते। छोटी कक्षा के छात्र छात्राओं को हिन्दी की नकल करने व गिनती लिखने का कहा जाता है। ग्रुप में प्राप्त ई लर्निंग ऑनलाइन वीडियो भेजे जाते हैं जिसे शिक्षक अपने छात्रों को ग्रुप में जुडें छात्रों को वीडियो देखने का कहा जाता है। पालकों से भी अपने मोबाइल छात्र छात्राओं को 1 - 2 घंटे के लिए देने का कहा गया है। ओर इस दौरान छात्र छात्राओं को देखे कि बच्चे अन्य प्रकार के वीडियो न देखें। इसलिए पालकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान रखने का बोला गया है।छात्रों को घर पर ही रहकर पढ़ने तथा अपने हाथों को भी बार बार धोने के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है। छात्रों द्वारा घर पर पढने के फोटो छात्रों के पालकों द्वारा भेजे जाते हैं। छात्रों को वीडियो देखकर बहुत अच्छा लगता है। प्रतिदिन समय पर पढने भी बैठते हैं।


अधिकांश छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने से इन छात्रों को शिक्षक उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। प्रोग्राम के माध्यम से 12 जनशिक्षा केन्द्रो द्वारा बनाये गये ग्रुपों में जनशिक्षको द्वारा प्रतिदिन अध्ययन के लिए जोड़ा गया है जिसमें छात्र-छात्राएं तथा उनके पालक गण बहुत ही रुचि से इस अध्यापन विधि को अपना रहे हैं और वह निश्चित समय पर प्रातः 10:30 बजे से अपने बच्चों को अपने मोबाइल देकर वीडियो देखकर पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही पालक गण भी इस लर्निंग प्रोग्राम में रुचि ले रहे हैं कुछ जगह तो पालक स्वयं बच्चों के साथ बैठकर इस लर्निंग प्रोग्राम को देख रहे हैं और वह भी काफी आनंदित होते हैं इस कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा प्रतिदिन जन शिक्षकों के माध्यम से समीक्षा करता है इस कार्य में सभी जन शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक शिक्षक गण मिलकर इस कार्य को सफलता की ओर अग्रसर कर रहे हैं l


संपादक: आदर्श तिवारी