सिरोंज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला

 कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले की सिरोंज नगरीय निकाय क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति का चिन्हांकन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में ही सिरोंज में रखे गए होम क्यूरेन्टाइन व्यक्तियों के सेम्पल प्रेषित किए गए थे जिसमें से मध्य रात्रि में एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल उसे जिला चिकित्सालय से प्रदेश स्तरीय कोरोना वायरस उपचार चिरायु अस्पताल भोपाल को शिफ्ट किया गया है। उक्त समूह के दस व्यक्ति असम राज्य के थे इनके सम्पर्क में आए दो व्यक्ति को भी क्यूरेन्टाइन में रखा गया था अभी तक दस व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें से एक 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है शेष दो व्यक्तियों की रिपोर्ट अप्राप्त है।
    कलेक्टर डॉ. जैन ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति एवं उसके समूह के अन्य व्यक्तियों की केश हिस्ट्री के अनुसार छान-बीन का कार्य जारी है जिसमें मुख्य रूप से कब कहा किन-किन लोगो से इनके द्वारा सम्पर्क किया गया। साथ ही आने जाने के कौन से साधन इनके द्वारा उपयोग किए गए इत्यादि की छान-बीन की जा रही है।
    कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने बताया कि सिरोंज निकाय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पीड़ित व्यक्ति पाए जाने के कारण सिरोंज निकाय क्षेत्र में शत प्रतिशत लॉकडाउन किया गया है। जिसमें केवल दूध, दवा की दुकानो को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आम नागरिको को अतिआवश्यक होने की दशा में सिर्फ निकटतम दूध, दवा दुकान तक स्वंय, अकेले को जाने की अनुमति रहेंगी।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (5) के अंतर्गत जारी उक्त आदेश का उल्ल्घंन करने वाले के विरूद्व धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। छह अपै्रल से आगामी आदेश पर्यन्त तक जारी आदेश प्रभावशील रहेगा।


संपादक: आदर्श तिवारी