स्वसहायता समूहो द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का निर्माण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप गरीब स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी से बचाव के साथ-साथ रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के क्षेत्र में  मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्व-सहायता समूहो के सदस्यों द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु उपयोग में लाए जाने वाले मास्क व सेनेटाइजर का निर्माण कर सस्ती दर पर ग्रामीणजनों को गांव में ही उपलब्ध कराए जा रहे है बल्कि सोशल डिस्टेन्सिग की भी जानकारी दी जा रही है।


मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन से जुडे़ 55 स्व-सहायता समूहो की 192 महिला सदस्यों द्वारा 81138 मास्क का निर्माण किया गया है तथा डेढ हजार लीटर सेनेटाइजर का निर्माण कर वितरण किया गया है।