कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के द्वारा नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर प्लान तैयार किया गया है वही उनके द्वारा वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी ध्यानगत रखते हुए जिले के लिए कंटेन्मेंट प्लान तैयार किया गया है। यदि जिले में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो उपरोक्त प्लान के अनुसार कार्यो को मूर्तरूप दिया जाएगा।
पॉजिटिव मरीज के निवास क्षेत्र की एक किलोमीटर रेडियस को पूर्णतः लॉकडाउन किया जाएगा और उस क्षेत्र में आवश्यक वस्तु सामग्री की आपूर्ति, प्रशासनिक तौर पर अधिकृत किए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा डोर-टू-डोर की जाएगी। एक किलोमीटर की परिधि का मेप तैयार करने हेतु टीम गठित की गई है तदानुसार विदिशा नगरीय क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी वीएम बरूण को शामिल किया गया है। इसी प्रकार कंटेन्मेंट जोन के डिस्फेक्ट एवं सेनेटाइज के लिए भी टीम गठित की गई है जिसमें नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक श्री हरीश सोनी टीम के नोडल होंगे। उक्त टीम में निकाय के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
कंटेन्मेंट प्लान के तहत छह जोन बनाए गए है और प्लान का नोडल अधिकारी विदिशा एसडीएम श्री संजय जैन को नियुक्त किया गया है। कंटेन्मेंट प्लान के तहत बनाए गए जोन तदानुसार मेप तैयार करना, मरीजो के निकासी एवं प्रवेश द्वार के नियंत्रण व्यवस्था, डिस्न्फेक्ट एवं सेनेटाइजर, कोरोना पाजिटिव मरीज के कांन्टेक्ट ट्रेसिंग, घर घर सर्वे दल, तथा स्क्रीनिंग एवं सेम्पल कलेक्शन के लिए मेडीकल चिकित्सा टीम का गठन कर नाम दर्ज जवाबदेंही सौंपी गई है। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की समस्त टीमों से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन कार्यवाही सम्पादित करेंगे तथा प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी