टीमों के सदस्‍यगण प्रशिक्षित हुए

 


 नोबेल कोरोना से संक्रमण के बचाव हेतु  जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा हर स्‍तर पर प्रबध सुनिश्चित किए गए है के द्वारा पहले जिला स्‍तरीय मास्‍टर टेेनर्सो को प्रशिक्षित कराया तदोपरांत उक्‍त मास्‍टर टेनर्सो के द्वारा दो दिवसीय खण्‍ड स्‍तर पर प्रशिक्षण के माध्‍यम से टीमो के सदस्‍यों को मेडीकल मोबाइल यूनिट तथा वायोमेडिकल बेस्‍ट मैनेजमेंट एवं सेम्‍पल कलेक्‍शन विधाओं से प्रशिक्षित किया गया है।



       जिले के सभी विकासखण्‍डो में कोविड-19 के स्ंक्रमण से बचाव हेतु नोडल अधिकारियों एवं सर्वे टीम के सदस्‍यों को प्रशिक्षित किया गया टीम में एएनएम ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया गया है। विकास खंडों में सम्‍पन्‍न हुए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति शुक्ला के द्वारा  सर्वे टीम प्रमुख रूप से दो प्रकार के फॉर्म भरवाए। जिसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग के पश्चात सर्वे टीमों के द्वारा हाई रिस्क एवं लो रिस्क व्यक्तियों की सूची  के साथ अपनी दैनिक सर्वे रिपोर्ट  सभी भरे हुए प्रपत्र के साथ  ब्लॉक लेवल  नोडल अधिकारी को भेजेंगे इसके बारे में सर्वे टीम को प्रशिक्षण दिया गया सभी टीम के द्वारा सर्वेक्षक सभी कांटेक्ट से प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से ऐप के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी स्थिति की निगरानी की जाएगी आज मेडिकल मोबाइल यूनिट का प्रशिक्षण भी ब्लॉक लेवल पर आयोजित किया गया इस यूनिट में मेडिकल ऑफिसर पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्यूमेंटेशन स्टाफ टेक्नीशियन पुलिसकर्मी आदि सम्मिलित किए गए हैं सर्वे टीम के द्वारा ऐसे मरीज का रेगुलर फॉलो अप लेना है और यदि मरीज में उन्हें संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो सर्वे टीम तत्काल नोडल ऑफिसर और मेडिकल मोबाइल यूनिट को सूचित करेंगे।


       मेडिकल मोबाइल यूनिट के द्वारा मरीज का परीक्षण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार उनका सैंपल लिया जाएगा। जिला स्तर पर जिला स्तरीय  कंटेनमेंट जोन नोडल अधिकारी,  कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी , मेडिकल मोबाइल यूनिट नोडल अधिकारी,  सैंपल कलेक्शन नोडल अधिकारी, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नोडल अधिकारी  एंबुलेंस नोडल अधिकारी  नोडल अधिकारी निर्धारित किए गए हैं। समस्त विकासखंड में बायो मेडिकल वेस्ट एवं सैंपल कलेक्शन टीम को प्रशिक्षित किया जा चुका है।


        कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित मरीज के द्वारा उपयोग किए गए मास्क गिलास मरीज के उपचार आइसोलेशन वार्ड साफ सफाई एप्रेन ट्रैकसूट कपड़े के मास्क आदि को पीले रंग के डस्टबिन में एकत्रित किया जाना है तथा कोविड-19 के जैव अपशिष्ट के संग्रहण और निष्कासन हेतु पीले रंग के डस्टबिन का उपयोग करना है डस्टबिन में पीले रंग की दो नॉन क्लोरिनेटेड पॉलीबैग रखी जाएंगी जिसमें डबल लेयर पॉलीबैग में अपशिष्ट डाला जाएगा जिससे किसी प्रकार का लीकेज ना हो और डस्टबिन पर कोविड-19 bhi और बायोहजार्ड का लेबल लगाया जाएगा यह प्रशिक्षण भी बायोसेफ्टी में जिसके अंतर्गत सर्वे टीम और एमएमयू यूनिट के सदस्यों को दिया गया


यह ट्रेनिंग विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा उनके विकासखंड में मास्टर ट्रेनर्स की सहायता से दी जा रही है इसका प्रमुख उद्देश्य कोरोना संक्रमण से जुड़ी आवश्यक जानकारियां एवं सावधानियों से सभी को अवगत कराया जा  सके। सोमवार को कांटेक्ट रेसिंग टीम एवं पेरीमीटर कंट्रोल की टीम का प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा 


संपादक: आदर्श तिवारी