वालिटियर्स किसानों को जागरूक कर रहे है

विदिशा:कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा उपार्जन केन्द्रो पर आने वाले किसानो को तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो साथ ही कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जारी लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्स का पालन हो इत्यादि कार्यो के लिए वालिटियर्सो की सेवाएं ली जा रही है। उक्त कार्य में जन अभियान परिषद के पंजीकृत समितियों के सदस्यों तथा एनएसएस के कर्मचारी व अन्य के द्वारा वालिटियर्स की भूमिका अदा की जा रही है। वालिटियर्सो के द्वारा मुख्यतः सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन कराया जा रहा है वही किसानो एवं अन्य को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। दोनो केन्द्रों पर दस-दस वालिटियर्स निःशुल्क सेवाएं दे रहे है।


संपादक: आदर्श तिवारी