विदिशा:कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा मंगलवार से विदिशा की रायसेन जिले से लगी भौगोलिक सीमा को सील किया गया है जिसका बुधवार की सुबह कलेक्टर डॉ पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा सोठिया, अग्रवाल स्कूल के समीप बने चेक पोस्ट के अलावा सुनपुरा, उदयगिरी के चेक पोस्टो पर भी औचक निरीक्षण किया गया है और यहां चेकपोस्टो के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक तथा अन्य के वाहनो को जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा विदिशा कृषि उपज मंडी का भी मुआयना किया गया है और यहां उनके द्वारा सौदा पत्रक के माध्यम से क्रियान्वित विक्रय प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। व्यापारियों एवं मौजूद अधिकारी, कर्मचारियो ंको निर्देशित किया गया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि अन्य जिलो के कृषकों द्वारा सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी फसल का विक्रय ना किया जा सकें।
निरीक्षण के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सभी को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। चिन्हितो पर नजर रखने हेतु उन्हें क्यूरेन्टाइन किया जाएगा। तहसीलदार श्री सरोज अग्निवंशी जो स्वंय उदयगिरी, सुनपुरा चेकपोस्ट पर मौजूद थी के द्वारा मौके पर लगभग पचास वाहनो को जप्त कराया है। उक्त वाहन कर्मचारियों व निजी श्रमिको तथा आमजनो के थे जो वेरियर चौराहे को क्रास कर रहे थे। अग्रवाल एकेडमी के समीप बने बैरियर चौराहे पर जांच पड़ताल के दौरान अप डाउन कर रहे छह कर्मचारी जो बेरियर क्रास कर जा रहे थे जिन्हें मौके पर धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए इन सभी का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु भेजा गया है। जिन छह कर्मचारियो ंको भेजा गया है उनमें केनरा बैक के क्लर्क श्री प्रशांत पंडित, रायसेन पुलिस के आरक्षक श्री चेतन पाठक, जनपद सिलवानी के एपीओ श्री एसपी पाटिल व वाहन चालक श्री विष्णु मेहरा, सांच में कार्यरत बिजली विभाग के केपीओ श्री नीरज शर्मा और श्री राजू नामदेव, एसआईएफवाय कंपनी के श्री अमित वर्मा शामिल है।
अग्रवाल एकेडमी स्कूल बेरियर की प्रभारी नायब तहसीलदार पारूल जैन ने बताया कि यहां रोके गए आठ कर्मचारियों को सीबी रमन होस्टल एसएटीआई विदिशा में क्यूरेन्टाइन किया गया है।
संपादक: आदर्श तिवारी