9076 आवेदनो का निराकरण

लॉकडाउन अवधि के दौरान टोल फ्री नम्बर 181 पर प्राप्त 9274 प्राप्त शिकायतों में से अब तक 9076 का निराकरण किया जा चुका है जबकि टोल फ्री नम्बर 104 पर 1853 शिकायते दर्ज हुई है जिनमेंं से 1722 शिकायतो का निराकरण किया जा चुका है जिला मुख्यालय पर संचालित कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07592-237880 पर 882 शिकायते प्राप्त हुई है। जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया गया


संपादक: आदर्श तिवारी