कलेक्टर द्वारा व्हीसी के माध्यम से समीक्षा

कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज अनुविभाग क्षेत्रवार लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धारित बिन्दुओं की समीक्षा की। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के बाहर से आ रहे मजदूरो का प्रोटोकॉल, राहत आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का व्यय, पीएम किसान योजना में शेष रहे कार्यो की प्रगति के अलावा लॉकडाउन अवधि में क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्यो का क्रियान्वयन करने इत्यादि की समीक्षा की गई।
    कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जो मजदूर बाहर से आए थे जिन्हें अपै्रल माह में होम क्यूरेन्टाइन कराया गया है। तदानुसार 28 दिन पूरे हो चुके है अतः द्वितीय सर्वे कर होम क्यूरेन्टाइन से मुक्त कर निर्धारित प्रपत्रों में डेटा संलग्न करें। उन्होंने बताया कि विदिशा एवं बासौदा कृषि उपज मंडी में चना खरीदी कार्य शुरू हो गया है शेष मंडियों एवं उप मंडियों में भी चना खरीदी कार्य के संबंध में भी एसडीएम कार्यवाही क्रियान्वित करें।
    कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि शहर के बीच में स्थित मंडियो में  सेशल डिस्टेन्सिंग एवं यातायात प्रभावित होता है अतः उक्त मंडियो के बाहरी कार्यक्षेत्र में चना खरीदी का  कार्य किया जाए।


    कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि नरवाई को जलाने वालो की प्राप्त शिकायतो पर सख्ती से कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें और संबंधितों को नोटिस देकर नियमानुसार पालन कराना सुनिश्चित करें।
    कलेक्टर डॉ. जैन ने ग्रीष्मकाल को ध्यानगत रखते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि अनुविभाग स्तर पर गठित पेयजल आपूर्ति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करें ताकि पीएचई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहे।
    कलेक्टर डॉ. जैन ने कहा कि उत्तरा पोर्टल पर सभी प्रकार के आवेदनों के निराकरण की जानकारियां अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में लंबित आवेदनों की समीक्षाएं उत्तरा पोर्टल के आधार पर ही की जाएगी। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों से परिवहन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश सिरोंज और कुरवाई एसडीएम को दिए है। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के अलावा, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

संपादक:आदर्श तिवारी