डॉ माझी को शो कॉज नोटिस जारी

कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर पीसी माझी को शोकाज नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


 कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी शोकाज नोटिस मे उल्लेख है कि डाक्टर माझी  के द्वारा किसान कल्याण तथाकृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एलसी अहिरवार को चिकित्सा संबंधी (मेडिकल सर्टिफिकेट form-3) जारी किया गया है , जो प्रथम दृष्टा में शंका प्रद है ।
 डॉक्टर माझी द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के नियमों का उल्लंघन कर अपने आप को दोषी बनाया गया है।
 तत संबंध में अपना पक्ष तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


संपादक: आदर्श तिवारी