चना, मसूर का उपार्जन कार्य अब दस जून तक

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री अशोक सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चना एवं मसूर फसल के उपार्जन कार्य की तिथि में वृद्वि की गई है। अब पंजीकृत कृषक समर्थन मूल्य पर अपनी चना मसूर की फसल को उपार्जन केन्द्रों पर दस जून तक विक्रय कर सकेंगे।
उप संचालक श्री चौहान ने बताया कि विदिशा जिले में अब तक 13 हजार 193 कृषकों से 51081.36 कि्ंवटल चना की तथा दो किसानो से पांच कि्ंवटल मसूर की खरीदी कार्य समर्थन मूल्य पर किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी