दिल्ली: युवक ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, पुलिसकर्मी ने डंडे से कर दी पिटाई

सागरपुर थाना इलाके का वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीच सड़क पर भाग रहा है, गिर रहा है और उसे एक पुलिसकर्मी डंडे से बुरी तरह पीट रहा है.




  • शख्स ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा

  • पुलिसकर्मी ने बेरहमी से की युवक की पिटाई


देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच साउथ वेस्ट दिल्ली सागरपुर थाना इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी के अलावा तीन और लोग एक शख्स को डंडों से पीट रहे हैं. इस मामले में अब परिजन, पुलिस पर बेवजह पिटाई का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.


सागरपुर थाना इलाके का वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीच सड़क पर भाग रहा है, गिर रहा है और उसे एक पुलिसकर्मी सहित कुछ और लोग लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं. पीड़ित का नाम मोहम्मद इमरान है, जो सागरपुर इलाके का ही रहने वाला है.


इमरान ने बताया कि वो अपने घर से बाहर एक पार्क की तरफ गया. जहां उसने एक पेड़ के पत्ते से कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया. जिसके बाद उस पर कुछ लोगों और एक पुलिसकर्मी ने हमला बोल दिया. यही नहीं वीडियो में पुलिसर्मी और आम लोग इमरान को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक इस मामले की शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


वहीं साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है. एडिशनल डीसीपी के जरिए मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटना को बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा.