श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा के होम क्यूरेन्टाइन परिसर में भर्ती सात मरीजो में से दो पूर्ण स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में रहने की प्रबंध सुनिश्चित कराए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि कोरोना पाजिटिव चिन्हित होने पर ग्राम कजरी मडवासा विकासखण्ड सिरोंज की श्रीमती गिन्दाबाई कुशवाह 13 मई को तथा लटेरी के वार्ड नम्बर दो की श्रीमती सुनीता वंशकार 15 मई को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया था। निरन्तर देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार उपरांत आज दोनो मरीज कोरोना पर विजय प्राप्त कर कोविड केयर सेन्टर से अपने-अपने घर की ओर रवाना हुई है। डॉ अहिरवार ने बताया कि पूर्ण स्वस्थ हुई दोनो महिलाएं अत्यन्त गरीब होने के कारण राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किए गए केयर सेन्टर में सात दिन तक रखा जाएगा इसके पश्चात् होने घर रवाना किया जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेन्टर में देखभाल करने वाले डॉ विनोद दांगी ने बताया कि जिले में पहला तर्जुवा मुझे प्राप्त हुआ है मैंने लगातार दोनो मरीजो की देखभाल की और गाइड लाइन अनुसार समय पर दवाईया एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है। डिस्चार्ज होने वाली दोनो महिलाओं ने मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ क्यूरेन्टाइन सेन्टर की स्टाप नर्सो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
संपादक: आदर्श तिवारी