दूसरे राज्यों में दिक्कतो का सामना करना पड़ा, पर मध्यप्रदेश में नहीं     

सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन प्रभावशील होने पर प्रदेश के प्रवासी मजदूरो को वापिस उनके गृह जिलो के तक पहुंचाने के प्रबंध क्रियान्वित है। विदिशा रेल्वे स्टेशन पर सोमवार 11 मई को केरल राज्य के कासरगौद से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस में से 484 श्रमिक विदिशा रेल्वे स्टेशन पर उतरें। विभिन्न 16 जिलो के इन श्रमिको को उनके गंतव्य स्थलों तक वाहनो से रवाना किया गया है।



 श्रमिक एक्सप्रेस से उतरने वाले प्रवासी मजदूरो से चर्चा करने के उपरांत अधिकांशों ने एक मत से कहा कि हमें दूसरो राज्यों में दिक्कतो का सामना करना पडा किन्तु हमारे प्रदेश मध्यप्रदेश में ऐसी परिस्थितियां कही नही बनी। मुख्यमंत्री जी के द्वारा विशेष ट्रेनो, बसों से घर पहुंच सेवा दी गई है के हम सब सदैव ऋणी रहेगे।


   केरल राज्य से लौटे सीधी जिले के धनोर ग्राम के निवासी शोभना ने वापसी के लिए किए गए प्रबंधो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब मैं केरल नही जाऊंगा, वहां की यादों को स्मृति बनाए रखने हेतु सुपारी का पौधा लेकर आया हूं जिसे मैं अपने गांव के मकान में लगाऊंगा।