दुल्हा दुल्हन और बारातियों का चेकअप -


विदिशा जिले के ग्राम अहमदपुर में हुई शादी वाले घर में चिकित्सकों ने पहुंचकर सभी परिवारजनों का चेकअप किया है। ज्ञातव्य हो कि बारात भोपाल-बैरसिया से होकर आई है। महिला चिकित्सकों द्वारा दुल्हन का और पुरूष चिकित्सकों द्वारा दुल्हा एवं अन्य के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। उपरोक्त कार्यो का संपादन कोरोना वायरस के संक्रमण को रेकने हेतु जारी गाइड लाइन के परिपालन में किया गया है। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ भूपेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यो का संपादन किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी