कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने हेतु शासन स्तर पर जारी आदेश के अनुपालन में सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। टू-व्हीलर, फोर व्हीलर के परिचालन के दौरान यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को शासन की मंशा के अनुरूप मास्क बनाने के दायित्व भी सौंपे गए है।
कुरवाई एसडीएम श्री जीएस वर्मा को क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी के द्वारा बुधवार को परियोजना के अंतर्गत कार्यकर्ता के द्वारा तैयार कराए गए एक हजार मास्क सौपें गए है। पर्यवेक्षक मधु सक्सेना ने बताया कि पहले कार्यकर्ताओं को मास्क बनाने हेतु कपडा प्रदाय किया गया था तदोपरांत कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयार किए गए मास्क एसडीएम श्री वर्मा जी को सौपें गए है। इससे पहले क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को मास्क बनाने की विधा से प्रशिक्षित भी किया गया था।
संपादक:आदर्श तिवारी