गुलाबगंज तहसील के किसानों ने इसकी मिसाल 400 कुंटल गेहूं किया दान

पटवारी संघ की मेहनत रंग लाई



 किसानों को ऐसे ही अन्नदाता नहीं कहा जाता आज इस बात को तहसील के किसानों द्वारा सिद्ध कर दिया है कोरोना महामारी के चलते जहां डॉक्टर पुलिस कर्मी सफाई कर्मी अपनी सेवा देने में दिन रात एक कर रहे हैं ताकि लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके वही तहसील के किसानों द्वारा इस बात का संकल्प लिया है कि हमारे रहते क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा तहसीलदार गुलाबगंज हेमंत शर्मा द्वारा बताया गया कि 8 दिन पहले तहसील के पटवारियों से इस विषय पर बात की गई पटवारियों ने अपने क्षेत्र के किसानों तक यह बात पहुंचाई किसान सहर्ष इस संकट की घड़ी को समझते हुए आगे आए एवं अन्नदान के रूप में अपना सहयोग देने की योजना बनाई पटवारियों के माध्यम से दान में प्राप्त अनाज को एकत्रित किया गया और स्वयं किसानों ने तहसील आकर अन्नदान के रूप में इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी जो कार्य निरंतर जारी है हमारा भी प्रयास है कि लोग डाउन की वजह से किसी भी व्यक्ति को राशन की समस्या नहीं आने दी जाएगी उनके द्वारा बताया गया कि तहसील के सभी ग्रामों से लगभग 400 कुंटल गेहूं दान के रूप में प्राप्त हुआ है सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं हमारे द्वारा तहसील मुख्यालय के लगभग 500 परिवारों को 10 किलो आटे के साथ तेल नमक साबुन आदि आवश्यक चीजें उपलब्ध करा दी गई हैं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1500  परिवारों को चिन्हित किया गया है जहां राशन पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है आज से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन पहुंचाने की शुरुआत की गई है जिसमें आज ग्राम मढी चौबीसा एवं मेंहेदेर के 110 परिवारों को ग्यारसपुर SDM श्रीमती आरती यादव की उपस्थिति में घर-घर जाकर राशन प्रदाय किया गया
तहसील गुलाबगंज पटवारी संघ अध्यक्ष मनोहर सिंह राजपूत ने बताया कि तहसील के समस्त पटवारियों द्वारा अपनी ड्यूटी से समय निकाल कर उक्त कार्य को किया जा रहा है सभी में इस कार्य को लेकर काफी उत्साह है हम जल्दी ही प्रत्येक चयनित परिवार तक राशन पहुंचाने का कार्य पूरा करेंगे


संपादक: आदर्श तिवारी