हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी 

परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को नकाब/कपडे़ से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। अभिभावक अपने बच्चो को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे बीमार नहीं हो। परीक्षा केन्द्रो पर उपस्थित होने के दौरान जारी किए गए सभी निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जायेगा। परीक्षार्थी एवं अन्य सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षा काल में शसन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। स्वाध्यायी छात्रो को शेष प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में दिनांक 8 से 16 जून 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिए प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित रखा जाये। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।


               परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रेनिंग की जायेगी। अतः समस्त परीक्षार्थियों को प्रातः आठ, दोपहर एक बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः


प्रातः 8.30 , दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनिट के (प्रातः 8.50, दोपहर 1.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तरपुस्तिका एवं पांच मिनिट के (प्रातः 8.55, दोपहर 1.55 बजे से) पूर्व प्रश्न पत्र दिए जायेंगे। मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा।


               हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रो के प्रश्न पत्र 100 अंको का होगा, किन्तु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंको के प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।


               संशोधित परीक्षा कार्यक्रम


               हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के नियमित स्वाध्यायी की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष 2020 जारी किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाएं दो पाली में निर्धारित तिथियों एवं समय पर आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। तिथिवार आयोजित होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबिल इस प्रकार से है। नौ जून मंगलवार की प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक केमेस्ट्री तथा दोपहर दो से पांच बजे तक भूगोल, बुधवार दस जून की प्रातः नौ से दोपहर 12 बजे तक बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी की तथा दोपहर दो से सायं पांच बजे तक प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, गुरूवार 11 जून की प्रातः नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बायोलॉजी, शुक्रवार 12 जून को प्रातः नौ से 12 बजे तक व्यावसायिक अर्थशास्त्र तथा दोपहर दो से पांच बजे तक एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिसरीज विषय की जबकि शनिवार 13 जून की प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक राजनीतिशास्त्र तथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाईन एवं द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई है। सोमवार 15 जून को प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक हायर मेथेमेटिक्स तथा दोपहर दो से पांच बजे तक विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास तथा तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स का, मंगलवार 16 जून 2020 को प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक अर्थशास्त्र विषय की तथा दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर विषय की परीक्षा आयोजित की गई है।


दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) नियमित, स्वाध्यायी


               इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) नियमित, स्वाध्यायी छात्रों के स्थगित परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है परीक्षाएं निर्धारित तिथि को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की गई है।


               परीक्षा का जारी टाइम टेबिल अनुसार  मंगलवार नौ जून 2020 की दोपहर दो बजे से हायर मैथमेटिक्स एवं भूगोल विषय की, बुधवार दस जून को बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी एवं क्राप प्रोडेक्शन एण्ड हार्टिकल्चर विषय की, गुरूवार 11 जून का बायोलॉजी एवं अर्थशास्त्र विषय की, शुक्रवार 12 जून को व्यावसायिक अर्थशास्त्र एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिग एण्ड फिशरीज, शनिवार 13 जून को राजनीति शास्त्र, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन तथा शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय की, सोमवार 15 जून को केमेस्ट्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, ड्रांइग एण्ड डिजाइन, इनवायरमेंन्ट एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेव्हलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी