होम क्यूरेन्टाइन के बाद पुनः शासकीय दायित्वों का निर्वहन

 


 रायपुरा क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सुधा सक्सेना अपने बच्चे के दवा लेने हेतु 15 मार्च को इन्दौर गई थी। क्योंकि इन्दौर में कोरोना वायरस संक्रमण का अधिक फैलाव होने के कारण श्रीमती सुधा सक्सेना को होम क्यूरेन्टाइन में रखा गया था।


               होम क्यूरेन्टाइन होने के उपरांत श्रीमती सक्सेना अपने शासकीय कार्यो पर पुनः लौट आई है। क्षेत्र में उनके द्वारा होम क्यूरेन्टाइन और कोरोना के संक्रमण दोनो के अंतर से मोहल्ले के रहवासियों को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव निकलता है उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जबकि होम क्यूरेन्टाइन किसी में संक्रमण होने की आशंका को ध्यानगत रखते हुए घर में ही रहने की सलाह दी जाती है ताकि संबंधित में कोरोना का कोई लक्षण तो परलिक्षित नही हो रहा है।


               रायपुरा क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 1/4 की कार्यकर्ता श्रीमती सुधा सक्सेना ने होम क्यूरेन्टाइन होने के बाद आंगनबाडी केन्द्र में पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया और सम्मान में तालियां बजाई गई। इस समय उपस्थित सुपरवाईजर बबीता सिंह, एएनएम सावरा बी, शांत नायर, कार्यकर्ता रानी जाटव, रानी सोनी एवं वार्ड की अन्य महिलाएं मौजूद थी।


संपादक: आदर्श तिवारी