जिले की सभी व्यापारिक दुकानो को खोले जाने की मांग से अवगत हुए गृह मंत्री

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा 



गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं लॉकडाउन में छूट के संबंध में विदिशा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश जादौन से चर्चा की। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी मौजूद थे।


गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को वीडियो कांफ्रेस में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने बताया कि जिले की सीमाओें से महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के मजदूर लगातार अपने-अपने गृह जिलो की ओर जा रहे है। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने तेवडा मिली फसलों को भी समर्थन मूल्य पर क्रय करने की मांग से अवगत कराया।


               नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने विदिशा जिले को ग्रीन जोन में शामिल करने का आग्रह किया। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने गृह मंत्री को ग्रीन जोन में आने के पश्चात् व्यापारिक प्रतिष्ठानों को संचालन हेतु सुविधाएं दी जाती है कि अनुमति प्रदाय करने का प्रस्ताव रखा।



               जनप्रतिनिधियों द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में अवगत कराए गए मुद्दो एवं प्रस्तावों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समर्थन किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी