कलेक्टर डॉ पंकज जैन के मार्गदर्शन में क्रियान्वित हो रहे उपार्जन कार्य की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि समर्थन मूल्य पर अब तक 59 हजार 464 किसानों से पांच लाख 47 हजार 283 मैट्रिक टन गेंहू की खरीदी कार्य पूर्ण हो चुका है। कुल क्रय किए गए गेंहू में से चार लाख 59 हजार चार सौ मैट्रिक टन वेयर हाउसों में भण्डारण हेतु ट्रांसपोर्ट किया गया है।
जिले में चना, मसूर एक हजार 956 किसानो से दो हजार 727 मेट्रिक टन समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है जिसमें से एक हजार 244 मेट्रिक टन को वेयर हाउसो में भण्डारित कराया जा चुका है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य विगत वर्षो की तुलना में उक्त अवधि के दरम्यिन सर्वाधिक हुआ है।
संपादक:आदर्श तिवारी