जिला पंचायत के सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यो खासकर निर्माण संबंधी जिसमें गौशाला के कार्यो को शीघ्रतिशीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश जनपदो के सीईओ को दिए है।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो विदिशा जिले के है उन सभी को ग्राम स्तर पर ही रोजगार मिले इसके लिए मनरेगा के तहत अधिक से अधिक जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो की शुरूआत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रोग्रेस में सुधार लाने के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि आजीविका मिशन से संबंद्व ऐसे स्वसहायता समूह जिन्हें मास्क तैयार करने के आर्डर प्राप्त हुए है वे सब समय सीमा में अपने कार्यो को पूरा कर ऐजेन्सियों को मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में सातो जनपदों के सीईओ के अलावा समस्त परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी