जॉबकार्डधारियों को मनरेगा योजना के तहत गांव में ही रोजगार

 मनरेगा योजना के तहत 11 हजार 994 जॉबकार्डधारियों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराए गए है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि जिले की 565 पंचायतो में योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। उन्होंने सभी जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि मनरेगा के मापदण्डो अनुसार कार्यो की प्रगति का पालन प्रतिवेदन हर रोज जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने जल संचय के अधिक से अधिक कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से त्वरित शुरू कराकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितो को उनके द्वारा दिए गए है। उन्होंने परियोजना अधिकारी को सतत भ्रमण कर मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यो में योजना के मापदण्डो का पालन हो रहा है कि नही की क्रास मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है।


संपादक :आदर्श तिवारी