कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि अति मंद लक्षण वाले कोविड-19 के पुष्ट कैशेज हेतु होम आइसोलेशन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए है। भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार हल्के या पूर्व रोग सूचक कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन हेतु पुनरीक्षित दिशा निर्देशो के अनुपालन में कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया अति मंद लक्षण वाले कोविड-19 पुष्ट केशेज का होम आइसोलेशन के संबंध में जारी निर्देशो के अनुसार पुष्ट केस के पास घर पर सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था (पृथक कक्ष, शौचालय सहित की उपलब्धता) होने पर ही उसे होम आइसोलेशन का विकल्प दिया जा सकेगा। इस हेतु लक्षण् की जांच कोविड केयर सेन्टर में पदस्थ चिकित्सक, पूर्व में होम क्यूरेन्टाइन व्यक्ति की जांच एमएमयू मेडिकल आफीसर द्वारा की जाना सुनिश्चित हो।
होम आइसोलेशन के लिए पात्रता
चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि व्यक्ति अति मंद लक्षण श्रेणी में आता है व्यक्ति के निवास पर स्वंय के होम आइसोलेशन एवं परिवार के अन्य सदस्यों हेतु क्यूरेन्टाइन का पालन कराया जाएगा। परिजन मित्र एवं अन्य ऐसे मामले में सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को प्रोटोकाल अनुसार चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन प्रोफिलैक्सिस लेना अनिवार्य है। अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उसे ब्लूटूथ अथवा वाईफाई के माध्यम से हमेशा सक्रिय रखना होगा। संभावित रोगी अपने स्वास्थ्य की निगरानी स्वंय करें एवं नियमित रूप से निगरानी टीम के माध्यम से जिला सर्विसलेस अधिकारी, एसएमओ, एमएनयू मेडीकल आफीसर, 104 या जिले द्वारा निर्धारित हेल्पलाइन पर अपने स्वास्थ्य की स्थिति सूचित करेंगे। निर्धारित प्रपत्र में स्वंय की जानकारी के साथ यह सहमति देने होगी की वो हर स्थिति में होम आइसोशलेश्न के नियमों का पालन करेंगे। इसके अतिरिक्त संभावित रोगी को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा होम क्यूरेन्टाइन संबंधी दिशा निर्देशो का पालन करना होगा।
चिकित्सीय सहायता हेतु सम्पर्क
होम आइसोलेशन में रहने वाले संभावित रोगी स्वंय या परिजन, मित्र अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें उनमें निम्न लक्षण जैसे सांस लेने में कठिनाई, छाती में दर्द, दवा, मानसिक भ्रम, होठो, चेहरो के नीले रंग का विकास तथा इत्यादि लक्षण दिखते है तो चिकित्सा अधिकारी के उपचार द्वारा सलाह दी जाएगी।
होम आइसोलेशन को कब समाप्त करें
लक्षण उत्पत्ति दिनांक, सेम्पल दिनांक से 17 दिवस पश्चात् तथा विगत दस दिनों तक बुखार रहित होने पर व्यक्ति स्वंय का होम आइसोलेशन समाप्त कर सकता है। होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने पर परीक्षण की कोई आवश्यकता नही है।
होम आइसोलेशन के लिए स्व-घोषणा प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में तमाम जानकारियां अंकित करनी होगी। इसके अलावा होम आइसोलेशन में देखभाल करने वालो के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए है।
संपादक: आदर्श तिवारी