विदिशा:कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से चिन्हित मरीजो के जिला मुख्यालय पर उपचार हेतु किए गए प्रबंधो का पुनः जायजा लिया है। कलेक्टर डॉ जैन ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय की चौथी मंजिल पर बनाए गए क्यूरेन्टाइन कक्ष में मरीजो को भर्ती कर चिकित्सको द्वारा इलाज किया जाएगा इसी प्रकार की व्यवस्था अटल बिहारी वाजपेयी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में चिन्हित दो वार्डो में भी कोरोना पाजिटिव चिन्हित होने वाले मरीजो का उपचार हो के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज के चिन्हित वार्डो का जायजा लिया जिसमें मुख्य रूप से भर्ती एवं क्यूरेन्टाइन होने के लिए मापदण्डो के अनुसार मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के परिपेक्ष्य में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, मेडीकल कॉलेज के डीन श्री सुनील नंदेश्वर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी