कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले की सीमा से लगे नेशनल हाइवे रोड पर व्यवसाय
संचालित करने वालो तथा प्रवासी मजदूरो को सहायताएं मुहैया कराने वाले
स्वंयसेवी संगठनों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों
के प्रवासी नागरिकगण हाईवे रोड से अपने अपने गंतव्य स्थलो की ओर जा रहे
है। ऐसे समय ढावा व अन्य दुकानदारो के द्वारा खाद्य एवं अन्य सामग्रियों
का विक्रय किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यो के सम्पादन के दौरान पूर्ण
सुरक्षा बरतने की सलाह कलेक्टर द्वारा व्यवसाय संचालकों को दी गई है।
कलेक्टर डॉ जैन ने इसी प्रकार की अपेक्षा स्वंयसेवी संगठनों के
प्रतिनिधियों से भी की है। उन्होंने कहा कि अनेक स्वंयसेवी संस्थाओं के
द्वारा प्रवासियो की सहायता विभिन्न स्तर पर की जा रही है जिसमें मुख्य
रूप से भोजन सामग्री, फल, दूध पानी एवं अन्य पेय पदार्थो का निःशुल्क
वितरण किया जा रहा है। ऐसे समय प्रवासियों के सम्पर्क में आने से
स्वंयसेवी प्रतिनिधि भी प्रभावित हो सकते है। अतः स्वंय सुरक्षित रहे और
ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें।
ज्ञातव्य हो कि नेशनल हाइवे से महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों के विभिन्न
जिलो के प्रवासी उक्त मार्ग पर विभिन्न संसाधनो से अपने गंतव्य स्थलों की
ओर जा रहे है। कलेक्टर ने मानव सेवा के दरम्यिन पूर्ण सुरक्षा और
सावधानियों का पालन करने की अपील संबंधितों से की है।
नेशनल हाइवे मार्ग जो सागर जिले को जोड़ता है उक्त मार्ग पर जिले की सीमा
क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायों का संचालन करने वालो के स्वास्थ्य का
परीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी को दिए गए है ताकि किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण पाए
जाते है तो अविलम्ब सेम्पल लिया जा सके। उन्होंने हाइवे मार्ग के दोनो
तरफ के रहवासियों, व्यवसाय संचालकों तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के
प्रतिनिधि जो अपनी सेवाएं दे रहे है उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण गठित
टीमो के द्वारा शीघ्रतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए गए है।
संपादक: आदर्श तिवारी