विदिशा जिले में लुपिन फाउन्डेशन संस्था द्वारा नीति आयोग के साथ मिलकर आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में 6 बिंदुआं पर कार्य किया जा रहा है। एवं कोरोना के संक्रमण को रोकने में प्रशासन के साथ मिलकर मिलकर गरीब, प्रवासी एवं जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनकी मदद की जा रही है। उन्हें आवश्यक सामग्री मास्क, सेनेटाईजर एवं खादय सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन को मंगलवार को लुपिन फाउन्डेशन संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक श्री अनिल गुप्ता के द्वारा 45 पीपी किट, फेश शील्ड 30, हेण्ड ग्लब्ज 1000, तापमान मापक आधुनिक यंत्र गन चार, मास्क 600 तथा हाइजेनिक कीट आफिशियल एण्ड मीडिया पर्सन को कीट प्रदाय की गई है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला, एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों, एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना की लड़ाई से जूझ रहे अमले को मास्क उपलब्ध कराए गए है।
विदिशा जिले में लुपिन फाउन्डेशन द्वारा शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों के 370 गरीब बेरोजगार एवं असहाय परिवारों को भोजन व्यवस्था हेतु आवश्यक राशनन सामग्री (15 दिन हेतु) उपलब्ध करायी जा रही है। सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जा रही है। विशेष कर ग्रामों मे मजदूरी करने आये हुये प्रवासी एवं पलायन करने वाले मजदूरो को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके एवं उन्हे मास्क उपलब्ध कराये जा रहे है।
संपादक: आदर्श तिवारी