कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल ना जाए-कलेक्टर डॉ जैन     

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज विदिशा जिले के विभिन्न चौराहो पर किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। इन चौराहो पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल ना चले के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने चौराहो पर अनावश्यक भीड़ जमा ना हो की व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है।



कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आते-जाते चौराहो पर नजर आते है तो उन्हें छांव में बिठाए और भोजन कराए इसके पश्चात् कौन से जिले के लिए प्रवासी जाना चाह रहे है उस जिले की और जाने वाले वाहन अथवा उसके आस-पास जिले को जाने वाले वाहन में बिठाए और बकायदा वाहन चालक को इस बात से अवगत कराए कि रास्ते में कही भी उतारना नही है यदि कही किसी वाहन चालक के द्वारा ऐसे कृत्य किए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डॉ जैन ने चौराहो पर तैनात अमले को निर्देश दिए कि जिस भी प्रवासी मजदूर को वाहन में बिठाया जाता है तो उसके सूची तैयार करें जिसमें इस बात का विशेष उल्लेख हो कि प्रवासी मजदूर का नाम, मोबाइल नम्बर वही जिस वाहन में बिठाया गया है उस वाहन का नम्बर तथा चालक या परिचालक का मोबाइल नम्बर अनिवार्यतः दर्ज करें।


कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि चौराहो पर यदि कोई गंभीर अथवा बीमार मजदूर परलिक्षित होते है तो उन्हें उनकी अविलम्ब चिकित्सकों से जांच कराएं।



               कलेक्टर डॉ पंकज जैन से बागरोद चौराहे पर बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन एवं अन्य ने मुलाकात की। यहां कलेक्टर ने विधायक एवं अन्य सभी स्वंयसेवी वालेन्टियर्सो से कहा कि सेवा करना मानव का परम धर्म है पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सेवा के दौरान स्वंय भी सुरक्षित रहें। प्रवासी मजदूरों एवं अन्य प्रदेशो के जिलो से आ रहे जन सामान्य को आवश्यकता के अनुरूप भोजन व अन्य सामग्री का सहयेगप्रद करें। पर इस बात विशेष ध्यान रखें कि चौराहो अथवा उन्हेंं ज्यादा देर तक रोककर ना रखें। जो स्वंयसेवी संगठन भोजन अथवा अन्य खाद्य सामग्रियों के पैकेट वितरित करना चाहते है वे तत्काल पैकेट देने के उपरांत संबंधितों से आग्रह करें कि वे ग्राम से आगे निकलकर भोजन करें।


               कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य से अनेक वाहन जिले की सीमाओं से गुजर रहे है जिसमें खासकर हाईवे पर आटो की इतनी संख्या पहले कभी नही देखी गई। गत दिवस बागरोद चौराहे पर ग्राम के कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ था अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चौराहो पर इस प्रकार के वाहनों को अधिक देर तक रोककर ना रखें।


संपादक: आदर्श तिवारी