मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के द्वारा उपलब्ध कराई गई जिला स्तरीय कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अंतर्गत प्रमुख तथ्यों की जानकारी इस प्रकार से है। जिले में कुल 13 हजार 684 को होम क्यूरेन्टाइन (संस्था, छात्रावासों एवं घरो में) रखा गया है। जिले की संस्थाओं में 235 मरीजों का इलाज ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा किया गया है। जिला चिकित्सालय में क्यूरेन्टाइन में भर्ती मरीजो की संख्या चार है जबकि एक मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने लैब रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक तक 938 मरीजो के सेम्पल परीक्षण हेतु प्रेषित किए गए है। जिसमें रविवार को चालीस मरीजो के लिए गए सेम्पल भी शामिल है। रविवार को 21 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो शत प्रतिशत निगेटिव है। इस प्रकार जिले से प्रेषित सेम्पलों की प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 788 निगेटिव है। आज दिनांक तक 121 सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है। विभिन्न कारणो से 12 सेम्पल रिजेक्ट हुए है जबकि दो सेम्पल मिस मेच हुए है।
जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की कुल संख्या 15 है जिसमें से 13 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर चले गए है जबकि दो कोरोना पाजिटिव मरीजो का इलाज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के वन वीएच के क्यूरेन्टाइन वार्ड में भर्ती व स्वस्थ है।
संपादक:आदर्श तिवारी