मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि लटेरी के वार्ड नम्बर दो तालाब के पास निवासरत श्रीमती सुनीता (सुनील बाई) वंशकार श्री कुंवर लाल वंशकार आयु 29 वर्ष का सेम्पल कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। मरीज सुनीता बाई को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर की चौथी मंजिल पर बनाए गए क्यूरेन्टाइन कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।
ज्ञातव्य हो कि श्रीमती सुनीता (सुनील बाई) वंशकार गुजरात के मोरवी में पवनसुत मिनरल के पास निवासरत रहकर टाइल्स बनाने वाली कारखाने में पति पत्नि दोनो मजदूरी का काम किया करते थे मूलतः लटेरी की निवासी श्रीमती सुनीता वंशकार पति श्री कुंवरला वंशकर गुजरात से पांच मई को रवाना हुए और मध्यप्रदेश की सीमा वार्डर पर दो दिन वही रहने के बाद बस के द्वारा 11 मई को लटेरी बस माध्यम से छुडवाया गया था नेशनल पोर्टल पर श्रीमती सुनीता वंशकार कोरोना पाजिटिव लाइनलिस्ट में प्रदर्शित हो रही थी। कि जानकारी से अवगत होने के उपरांत श्रीमती सुनीता वंशकार को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से क्यूरेन्टाइन परिसर में भर्ती कराया गया है श्रीमती सुनीता वंशकार के परिवार में पति कुंवरलाल, चार बच्चे एवं माता-पिता, छोटे भाई बहन, बहू निवासरत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा श्रीमती सुनीता वंशकार की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी उपलब्ध कराने गुजरात राज्य में जिला मोरवी के कलेक्टर से पत्राचार किया गया है।
संपादक: आदर्श तिवारी