ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम नादौर का व्यक्ति जो मढ़ीपुर में ढावा संचालक का कार्य कर रहा था। उक्त व्यक्ति का सेम्पल बीस मई को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने पर अटल बिहारी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में भर्ती कराया गया था विशेषज्ञों चिकित्सकों की निगरानी में किए गए लगातार उपचार से संबंधित व्यक्ति तीस मई शनिवार को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत चिकित्सकों द्वारा तालियां बजाकर कोरोना पर विजय प्राप्त करने पर उन्हें विदाई दी व प्रोटोकाल का पालन करते हुए डिस्चार्ज पश्चात् अपने ग्राम निवास पर सात दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने हेतु अवगत कराया गया है।
संपादक:आदर्श तिवारी