मजदूरो को गृह जिला तक भेजने की बेहतर व्यवस्था
विदिशा: राष्ट्रीय लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन प्रदेश के प्रवासी मजदूरो को ही नही बल्कि अन्य राज्यों के मजदूरो को उनके गृह जिलो तक भिजवाने की शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित प्रबंध कराने के निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए जाने पर जिला परिवहन अधिकारी अविलम्ब निर्देशो का पालन कर रहे है।
दिन रात आने वाले प्रवासी मजदूरो को बिना रूके वाहनो की सुविधाएं मिले इन ही उद्वेश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर आरटीओ श्री गिरजेश वर्मा का कहना है कि संकट की इस घडी में विभिन्न कारणो से परेशान प्रवासी मजदूरो को कैसे भी करके थोडी खुशी मिल सकें और वे अपने गृह जिले तक पहुंच सकें तभी दिन रात की मेहनत सार्थक हो सकेंगी।
विदिशा जिले में विभिन्न स्थानो पर रूके लगभग तीस हजार श्रमिको को कलेक्टर के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसा के माध्यम से उनके गृह जिलो तक पहुंचाया गया है। इसके अलावा सूचनाएं प्राप्त होने पर प्रदेश के ऐसे प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों में रह गए है उन्हे लाने के लिए तय रणनीति अनुसार वाहनो के प्रबंध कराए गए है।
इसके अलावा विदिशा रेल्वे स्टेशन पर आठ मई से 11 मई के दरम्यिन कोझीकोड (केरल), अहमदनगर (महाराष्ट्र), वीवीनगर (तेलगांना) तथा कासरगौड (केरल) श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी मजदूरो को उनके गृह जिलो तक पहुंचाने हेतु वाहनो का प्रबंधन माडल गु्रप में क्रियान्वयन किया गया है। इसके अलावा चौराहो पर अन्य वाहनो से छूट गए मजदूरो को तत्काल दूसरे वाहनो से उनके गृह जिले तक भिजवाने के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
संपादक: आदर्श तिवारी