नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सेवाभाव समर्पण से कार्य कर रहे कोरोना वारियर्सो के लिए गुरूवार को आईटीसी चौपाल सागर के माध्यम से वी नैचुरल जूस का वितरण किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिए अधीक्षक श्री विनायक वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा को चौपाल सागर के श्री इन्दर पटेल, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री विलास चन्दाने एवं अन्य कर्मचारियों व स्टाप ने पैकेट प्रदाय किए है।
कोरोना वारियर्सो के लिए जूस का वितरण