वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा आमजनों को जागरूक करने और लॉक डाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्सिग के पालन कराने के कार्यो को सुगमता व सहजता से पूरा कर रहें पुलिस, चिकित्सक एवं अन्य वालेन्टियर्स जो कोरोना वारियर्स के दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। इन सबके लिए कार्यक्षेत्र स्थल पर सुगमता से बैठक, छांव हेतु टेन्ट तथा आवश्यक उद्घोषणाओं के लिए माईक की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने वाले विश्वकर्मा टेन्ट हाउस के संचालक श्री कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा का कहना है कि लगातार सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य, पुलिस एवं अन्य विभागो के अधिकारियों, कर्मचारियों के समर्पण और सेवा भाव से प्रेरित होकर मेरे द्वारा अग्रवाल स्कूल के पास भोपाल रोड नीमताल, एडीएम बंगला के पास, सोठिया बाईपास के पास संबंधितों को बैठने और शासकीय दायित्वों के निर्वहन मे सुगमता हो इसके लिए टेन्ट हाउस संबंधी सामग्री तखत, गददा, कुर्सी, टेबिल, चादर, लाईट, माईक सेट का निःशुल्क सहयोग करने की प्रेरणा मुझे मिली और उक्त कार्य निःस्वार्थ भाव, निःशुल्क मेरे द्वारा किया जा रहा है इसके अलावा हर रोज बीस लोगो को निःशुल्क भोजन कराकर देशहित में योगदान दे रहे है कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा।
संपादक:आदर्श तिवारी