नेशनल पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी के आधार पर विदिशा जिले के ग्राम चितौरिया में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति पूर्व में कोरोना से प्रभावित हुए थे इसी परिवार की एक महिला का सेम्पल आज कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि चितौरिया की उक्त महिला का सेम्पल 28 मई को लिया गया था। इसी प्रकार विदिशा जिले के नटेरन तहसील में ग्राम फूफेर का निवासी वाहन चालक जो भोपाल की हमीदिया अस्पताल में पहले से भर्ती था उक्त व्यक्ति का भी सेम्पल 28 मई को लिया गया था जो पॉजिटिव आया है कि जानकारी हमीदिया अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि उक्त वाहन चालक का इलाज पूर्व से ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है।
संपादक: आदर्श तिवारी